Himachal Congress: कांग्रेस ने आगामी हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. शुक्रवार शाम को कांग्रेस ने लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में सुजानपुर से कैप्टन रंजीत सिंह राणा, गगरेट से राकेश कालिया और कुटलैहड़ से विवेक शर्मा का नाम शामिल है. आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा के साथ-साथ उप चुनाव भी होंगे.
बात करें हिमाचल प्रदेश की तो यहां की 4 सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होनी है, जो सातवें यानी आखिरी चरण (1 जून) में होगी, जिसमें कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और शिमला की सीटें शामिल हैं.