Himachal Pradesh में कई स्थानों पर भारी बारिश, 85 सड़कें बंद

Updated : Jul 04, 2024 20:53
|
Editorji News Desk

हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश होने के बाद 85 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गईं.मौसम विभाग के शिमला कार्यालय ने बृहस्पतिवार को ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया और शुक्रवार तक अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने, कुछ स्थानों पर बिजली गरजने और मंडी, सिरमौर व शिमला जिलों के कुछ इलाकों में अचानक बाढ़ आने की चेतावनी दी.

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, बारिश के कारण मंडी में 59, शिमला में 21 और कांगड़ा में एक सड़क समेत 85 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गईं। राज्य में 17 ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हुए हैं.अधिकारियों ने बताया कि चंडीगढ़-मनाली चार लेन वाली सड़क का एक हिस्सा मंडी से पंडोह के बीच धंस गया, जिसके कारण केवल एक तरफ यातायात की अनुमति दी गई है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि लाखों रुपए खर्च करके ‘रिटेनिंग वाल’ (चट्टानों अथवा बड़े पत्थरों को गिरने से रोकने के लिए) बनाई गई थी, लेकिन अब यह धंसने लगी है और करीब दो फुट नीचे चली गई है.लोग इसके निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं.

परियोजना प्रबंधक राज शेखर ने बताया कि तारकोल बिछाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है.मौसम विभाग ने कहा कि मानसूनी गतिविधियां तेज होने की संभावना है तथा अगले दो-तीन दिन में ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है.

मौसम विभाग ने 6 और 7 जुलाई को भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए 'येलो' अलर्ट भी जारी किया है तथा तेज हवाओं व बारिश के कारण बागानों, बागवानी और फसलों को नुकसान होने की आशंका जतायी है.इसके साथ ही कमजोर संरचनाओं, कच्चे मकानों और झोपड़ियों को नुकसान होने, यातायात प्रभावित होने और निचले इलाकों में जलभराव की भी चेतावनी दी गई है.

बुधवार शाम से अब तक सुंदरनगर में 119 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई है, जो राज्य में सबसे अधिक है.इस दौरान पालमपुर में 109.4 मिमी, शिमला में 90.6 मिमी, गोहर में 80 मिमी, सोलन में 79.8 मिमी, मशोबरा में 78.5 मिमी, जोगिंद्रनगर में 75 मिमी, बैजनाथ में 70 मिमी, मंडी में 68.2 मिमी, कुफरी में 59.2 मिमी, कांगड़ा में 49.2 मिमी और नारकंडा में 48.5 मिमी बारिश हुई.

बुधवार को, शिमला जिले के नारकंडा में सबसे कम न्यूनतम तापमान (13.4 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया जबकि ऊना सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

Himachal Pradesh

Recommended For You

editorji | भारत

Himachal Pradesh: शिमला में बस पलटने से 4 लोगों की मौत, 3 घायल...सीएम ने जताया दुख

editorji | भारत

Road Accident In Himachal Pradesh: शिमला में भीषण सड़क हादसा, चार की मौत और सात अन्य घायल

editorji | भारत

WhatsApp Status पर पशु बलि की पोस्ट शेयर की...भीड़ ने दुकान में घुसकर की तोड़फोड़, देखें वीडियो

editorji | भारत

Elections Result 2024: कंगना रनौत जीत के लिए पूजा करती नजर आईं, सामने आया ये वीडियो

editorji | भारत

Elections Result: 'INDIA ब्लॉक की सरकार बनेगी..' मंडी से विक्रमादित्य अपनी जीत को लेकर क्यों हैं आश्वस्त?