हिमाचल प्रदेश के नाहन शहर में बुधवार को हिंदू संगठनों की भीड़ ने एक मुस्लिम व्यापारी की दुकान में लूटपाट और तोड़फोड़ की. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ ने दुकान से सामान बाहर फेंक दिया गया. आरोप है कि दुकानदार जावेद ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर पशु बलि की तस्वीरें पोस्ट की थीं.
जावेद सहारनपुर (यूपी) का रहने वाला है. वह हिमाचल प्रदेश में दुकान चलाता है. इसके साथ ही हिंदू संगठनों ने मकान मालिकों को चेतावनी दी है कि वे एक खास समुदाय के लोगों को किराए पर दी गई दुकानें तुरंत खाली करा दें. फिलहाल, पुलिस जावेद की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली से दरभंगा जाने वाली फ्लाइट का AC हुआ खराब, यात्रियों का हुआ गर्मी से बुरा हाल, देखें Video