General Elections: आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) का खुमार सिर्फ क्रिकेट लवर्स तक ही सीमित नहीं, बल्कि इस चुनावी मौसम में नेताओं के सिर चढ़कर भी बोल रहा है. वे भी क्रिकेट प्रेम से अछूते नहीं रहे. जी हां, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेला. न्यूज एजेंसी ANI ने इसका वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा कि अनुराग ठाकुर ने जबरदस्त शॉट लगाया है.
बता दें कि हमीरपुर लोकसभा सीट से अनुराग ठाकुर भाजाप प्रत्याशी हैं. हिमाचल प्रदेश में सातवें चरण यानी कि 1 जून को मतदान किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- General Election: सुबह 9 बजे तक यूपी में 12, बिहार में 10 और बंगाल में 14 फीसदी वोटिंग