Himachal Pradesh Crisis: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) द्वारा इस्तीफे की बात से इनकार करने पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने कहा, "हम कह रहे हैं कि अगर नैतिकता थोड़ी भी है तो इससे पहले कि पार्टी हटाए उन्हें (सुखविंदर सिंह सुक्खू) विचार करना चाहिए.''
जयराम ठाकुर ने कहा, ''हिमाचल प्रदेश में सारी चीज़ों को लेकर इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ. वे आज सरकार बचाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार नहीं होगी.''
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में छह कांग्रेस विधायकों के बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने के बाद अंसतुष्ट विधायकों को मनाने के लिए पार्टी का शीर्ष नेतृत्व सक्रिय हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छह विधायकों से बातचीत करने के लिए वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और डी के शिवकुमार को नियुक्त किया है.
Himachal Pradesh: विधानसभा अध्यक्ष ने BJP के 15 विधायकों को निलंबित किया, सदन की कार्यवाही स्थगित