Elections Result: कांग्रेस के मंडी प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने मतगणना वाले दिन यानी कि 4 जून को सुबह के समय हनुमान मंदिर में दर्शन किए. यहां संवाददाताओं से बात करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा, ''सब ठीक हो जाएगा.''
उन्होंने आगे कहा, 'मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि इंडिया गठबंधन की ही सरकार बनेगी.'सिंह ने कहा कि उन्हें शुरुआती नतीजे तो नहीं दिखे, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि नतीजे उनके पक्ष में होंगे.
एग्जिट पोल को लेकर कहा कि 'गोदी मीडिया द्वारा एग्जिट पोल बनाया गया है. आज जो रिजल्ट आएंगे, वो ही जनता के नतीजे होंगे.'
बता दें कि सिंह का मुकाबला बीजेपी की कंगना रनौत से है.
इसे भी पढ़ें- Voting सेंटर्स की निगरानी कौन करवा रहा है? मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिया बड़ा बयान