General Elections: मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, 'मुझे लगता है कि मुझे एक अभिनेत्री के तौर पर जो इतने सारे पुरस्कार मिले हैं, चाहे वह राष्ट्रीय पुरस्कार हों या पद्मश्री, अगर आने वाले समय में मुझे 'एमपी ऑफ द ईयर' का पुरस्कार मिलेगा, तो मुझे बहुत खुशी होगी.'
उन्होंने कहा, 'हमारी पार्टी में 'मोदी की गारंटी' को बहुत गंभीरता से लिया जाता है. मुझे नहीं लगता कि अन्य पार्टियों में इस तरह के सख्त प्रोटोकॉल हैं.'
बता दें कि मंडी में 1 जून यानि कि सातवें फेज में वोटिंग होनी है. यहां पर कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को कंगना के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है.
इसे भी पढ़ें- Arvind Kejriwal गिरफ्तारी देने क्यों जा रहे हैं BJP ऑफिस ? क्या है उनकी प्लानिंग ?