General Elections: दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र, जहां ऑक्सीजन की भी कमी रहती है. सिर्फ 62 वोटर हैं. ताशिगांग में बनाए मतदान केंद्र में ताशिगांग और गेते के मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग पोलिंग बूथ लगाता है.
हिमालय की बर्फीली चोटी पर 15,256 फुट की ऊंचाई पर बसे छोटे-से गांव ताशिगांग के ऊबड़-खाबड़ और बिना मोबाइल ‘कनेक्टिविटी’ वाले क्षेत्र में चुनाव कराने के लिए तैयारी चाक-चौबंद है. बता दें कि 2019 के बाद से रिकॉर्ड चौथी बार यहां पर वोटिंग हो रही है.
काजा में एसडीएम कार्यालय के सामने पर्वत के दूसरी ओर स्थित ताशिगांग तक पहुंचने में डेढ़ घंटे का समय लगता है और यह दुर्गम क्षेत्र है, जहां मौसम बदलता रहता है.
हिमाचल प्रदेश में लाहौल-स्पीति जिले के मतदान केंद्रों में काजा से तैनात 29 बूथ स्तरीय अधिकारियों में शामिल लाल गुरुवार को ही उप-मंडलीय मजिस्ट्रेट के कार्यालय पहुंचे.
स्पीति घाटी में ताशीगांग 6 महीने तक बर्फ से ढका रहता है. यहां ऑक्सीजन की कमी होती है. इस गांव को दुनिया में सबसे ऊंचे मतदान केंद्र का दर्जा हासिल है. क्षेत्र में मतदान केंद्र में एक दीवार पर लिखा हुआ है, ‘‘भारत का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र, ताशिगांग -4,650 मीटर.’’
अतिरिक्त जिला आयुक्त जैन ने बताया कि नवंबर 2022 में सभी पात्र मतदाताओं ने अत्यधिक ठंड के बावजूद अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
इसे भी पढ़ें- EVM तालाब में फेंकी, देसी बम मिला...West Bengal में चुनाव के दौरान फिर हिंसा