Hamirpur: हमीरपुर में एक महिला ने अपनी 4 महीने की बेटी को गोद में लेकर खुद को आग के हवाले कर दिया. गंभीर हालत में उसे CHC मुस्करा लाया गया. लेकिन मां- बेटी की गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.
घटना के बाद से मृतका का पति फरार है। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा कि घरेलू कलह के चलते घटना हुई।
बता दें, मुस्करा थाने के पहाड़ी डेरा गांव में सोमवार की सुबह घटना हुई। 22 वर्षीय महिला ने अपनी चार महीने की बेटी के साथ खुद को आग के हवाले कर लिया। गंभीर हालत में मां और बेटी को सीएचसी मुस्करा से मेडिकल कॉलेज उरई ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की जान चली गई। घटना के बाद से मृतका का पति फरार चल रहा है।
पड़ोसियों की मदद से मां-बेटी को उपचार के लिए अस्पातल लाया गया था, जहां से दोनों को उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर जान बचाने की कोशिश की गई। यहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। सीएचसी की चिकित्सक डॉ. मनुलिका वर्मा के अनुसार, मां बेटी 80 फीसदी जल गए थे. उरई मेडिकल कॉलेज में ही दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया है
Lok Sabha Elections 2024: 'सोचेंगे तो सब लोग पछताएंगे' इलेक्टोरल बॉन्ड पर बोले पीएम मोदी