मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने 13 मई को दावा किया कि 'भारत सही रूप से 2014 में स्वतंत्र हुआ है.' इसके साथ ही उन्होंने भारत के 'हिंदू राष्ट्र' बनने की इच्छा व्यक्त की. बता दें कि इससे पहले भी कंगना रनौत ने यही बयान दिया था.
कंगना ने कहा, "सही मायने में देश को 2014 में आजादी मिली. यह न सिर्फ सोचने की, बल्कि सनातन की भी आजादी है. इसने हमें बिना किसी डर के अपने धर्म का पालन करने और उसका प्रदर्शन करने की आजादी दी और भारत बनाने के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाया."
कंगना की टिप्पणी पर मंडी से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने 14 मई को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह उन स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान कर रही हैं, जिन्होंने आजादी के लिए अपनी जान दे दी."
बता दें कि हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा.
इसे भी पढ़ें- Madhavi Raje Passes Away: ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस