कंगना रनौत के खिलाफ चुनाव लड़ रहे विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उन्हें (कंगना रनौत) मुंबई लौटकर कॉमेडी शो शुरू करना चाहिए.
विक्रमादित्य सिंह ने कंगना की एक टिप्पणी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'मैंने उनसे (कंगना रनौत) कठिन सवाल पूछे हैं, लेकिन वह हमेशा महिला विरोधी रुख के पीछे छिपने की कोशिश करती हैं. उनका मनोरंजन का समय अब हिमाचल प्रदेश में पूरा हो गया है.
उन्होंने बहुत से ऐसे बयान दिए हैं जिसे लोग सुनने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पाते. वह कॉमेडियन कपिल शर्मा को अच्छी टक्कर दे रही हैं. मुझे लगता है कि उन्हें 4 जून के बाद मुंबई वापस जाकर अपनी बची हुई फिल्में करनी चाहिए या फिर 'कॉमेडी शो विद कंगना रनौत' शुरू कर दें.'
बता दें कि एक चुनावी जनसभा में कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह को 'बिगड़ैल शहजादा' बताया था. उन्होंने कहा था, 'एक शहजादे दिल्ली में बैठे हैं, दूसरे शहजादे हिमाचल के मंडी में बैठे हैं.'
इसे भी पढ़ें- Pune Porsche Accident: 'पीने की लिमिट तय करें, लोगों को...', कोर्ट ने पब मालिकों को क्यों लगाई फटकार?