राज्य में सियासी उथल पुथल के बीच हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. खास मंत्री विक्रमादित्य ने राज्य में राज्यसभा चुनाव परिणाम के एक दिन बाद अपना इस्तीफा दिया है.
इस दौरान उन्होंने कहा, 'वह बस इतना ही कहना चाहूंगा कि मौजूदा परिस्थितियों में मेरा सरकार का हिस्सा बने रहना सही नहीं है. इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे रहा हूं.
उधर, राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद राज्य की सूक्खू सरकार पर खतरा मंडरा रहा है. कहा जा रहा है कि तेजी से बदलते सियासी समीकरण के बीच बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है.