Swati Maliwal: कंगना ने कहा कि जो लोग जेल जाने के बाद भी पद नहीं छोड़ते उनका कोई चरित्र नहीं होता. नैतिक आधार पर ऐसे लोगों को राजनीति छोड़ देनी चाहिए.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कंगना रनौत ने कहा, ''यह दुखद है. जिन लोगों का कोई चरित्र नही हैं. सत्ता नहीं छोड़ना चाह रहे. कई घोटाले करने और जेल जाने के बाद भी जो पद नहीं छोड़ना चाह रहे जिन्हें नैतिक आधार पर राजनीति छोड़ देनी चाहिए. जो लोग जेल जा रहे हैं उनके चरित्र पर सवालिया निशान है.''
बता दें कि आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर आरोप लगाया कि उनके साथ सीएम आवास पर 13 मई को मारपीट हुई थी. इसके कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं. उधर, केजरीवाल ने कहा है कि दोनों पक्षों की बातें सुनी गई हैं, दोनों पक्षों की जांच होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- Haryana: Singer Fazilpuria एक बार फिर चर्चा में, एल्विश कनेक्शन के बाद अब बने गुरुग्राम से JJP उम्मीदवार