पंजाब सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार ने 10 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है.इन तबादलों में सबसे अहम बात यह है कि इनमें से कई अधिकारी ऐसे हैं जिन्हें 5-5 महीने बाद पोस्टिंग मिली है. जिन अधिकारियों की आज ट्रांसफर हुई है, उनमें आई.ए.एस. आफिसर आलोक शेखर, धीरेंद्र कुमार तिवारी, कृष्ण कुमार, राखी गुप्ता भंडारी व अन्यों के नाम शामिल हैं.
जिन अधिकारियों की नई जगह पोस्टिंग हुई है उनमें 1994 बैच के आलोक शेखर भी शामिल हैं जिन्हें एडिशनल चीफ सेक्रेटरी कम वित्तायुक्त ग्रामीण विकास व पंचायतें लगाया गया है आलोक शेखर हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं। इसी महकमे में रहते हुए पंचायत चुनाव को लेकर निलंबित किए गए डीके तिवारी को भी छह महीने बाद पोस्टिंग मिली है.
ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Nyay Yatra: मल्लिकार्जुन खड़गे ने गृह मंत्री शाह को लिखा पत्र, की ये मांग
हालांकि, उनकी बहाली निलंबन के एक महीने बाद ही हो गई थी, लेकिन पोस्टिंग नहीं की गई थी. उन्हें एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण व अल्पसंख्यक मामले लगाया गया है. जल स्रोत महकमे के प्रमुख सचिव कृष्ण कुमार अब अपने पुराने महकमे के साथ साथ गवर्नेंस रिफार्म मामले भी देखेंगे. राखी गुप्ता भंडारी को प्रमुख सचिव फूड प्रोसेसिंग महकमा दिया गया है.