पंजाब सरकार जनता को तोहफ़ा देने जा रही है. राज्य में गणतंत्र दिवस के मौके पर 125 नए मोहल्ला क्लीनिक शुरू होने वाले हैं. ये मोहल्ला क्लीनिक CM मान 26 जनवरी को जनता को समर्पित करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक112 क्लीनिकों का काम पूरा हो चुका है जो कि पंजाब में जल्दी ही खुलेंगे.पंजाब सरकार ने पूरी तरह से तैयारियां कर ली है. पंजाब सरकार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मौके 125 के करीब नए आम आदमी क्लीनिक जनता को समर्पित करेगी. पंजाब में राज्य सरकार द्वारा पहले ही 644 मोहल्ला क्लीनिक खोले जा चुके हैं जिनका लाभ आम जनता द्वारा लिया जा रहा है. इन मोहल्ला क्लीनिकों में लोगों का मुफ्त में इलाज किया जा रहा है व लोगों को मुफ्त में दवाइयां दी जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: Punjab Weather : पंजाब में जारी रहेगा ठंड का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
ये 125 मोहल्ला क्लीनिक पंजाब के कई जिलों जैसे जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, बठिंडा, पटियाला, संगरूर, शहीद भगत सिंह नगर, तरनतारन, कपूरथला, पठानकोट, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब में खोले जाएंगे. योजना के मुताबिक आगामी क्लीनिक राज्य के गांवों और कस्बों में स्थित पी.एच.सी. के पहले से मौजूद भवनों में खोले जाएंगे. साथ ही नए उपकरणों और बुनियादी ढांचे के साथ इन इमारतों को अपग्रेड किया जाएगा व चयनित डॉक्टरों के मौजूदा पूल से लगभग 85 नए डॉक्टरों की भर्ती भी की जाएगी.