Amritpal Singh: राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ अवैध संपत्ति मामले में बड़ा एक्शन लिया है. NIA ने गुरुवार को कहा कि छापेमारी के दौरान करीब 1 करोड़,34 लाख,12 हजार रुपये जब्त किये गए हैं. ये मामला साल 2019 से 2021 के बीच धन हस्तांतरण से जुड़ा हुआ है.
बता दें अमृतपाल इस समय असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमृतपाल सिंह ने 102.78 किलोग्राम हेरोइन के 700 करोड़ रुपये दुबई स्थित फरार आरोपी शाहिद अहमद और दिल्ली स्थित रज़ी हैदर जैदी के बैंक खातों में जमा कराई थी.
एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि पूरे मामले में अमृतपाल सिंह की संलिप्तता पाए जाने के बाद बुधवार को उसकी 1.34 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को जब्त करने के लिए निर्णायक कदम उठाया गया है. एनआईए ने मामले के संबंध में अमृतपाल सिंह के खिलाफ पहले ही आरोप पत्र दायर कर दिया था.