Amritpal Singh: पंजाब के अलगाववादी नेता और वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह इन दिनों असम के डिब्रूगढ़ की जेल में बंद है. उसे पंजाब शिफ्ट करने की मांग को लेकर अमृतसर में अमृतपाल सिंह की मां बलविंदर कौर ने भूख हड़ताल का ऐलान किया है. उसके माता पिता और सिख जत्थे बंदियां श्री अकाल तख्त साहिब ने गुरुवार को अगली रणनीति बनाने के लिए बैठक की जिस दौरान अमृतपाल सिंह की मां ने भूख हड़ताल करने का ऐलान किया. मां का कहना है कि वो तब तक भूख हड़ताल करेगी जबतक उसे पंजाब शिफ्ट नहीं किया जाता. इस दौरान उन्होने धमकी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गयी तो 84 वाली स्थिति हो सकती है.
आपको बता दें कि असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल के सेल से हाल ही में स्पाई कैमरा, एक स्मार्टफोन, एक कीपैड फोन, पेन ड्राइव, ब्लूटूथ हेडफोन और स्पीकर, एक स्मार्टवॉच और कई अन्य चीजें बरामद की गईं हैं. जेल कर्मचारियों ने इन चीजों को जब्त कर लिया, और इन "अनधिकृत वस्तुओं" के पहुंचने के तरीके का पता लगा रही है. पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने खुलासा किया कि अनधिकृत गतिविधियों का संकेत देने वाली खुफिया जानकारी के आधार पर जेल कर्मचारियों द्वारा परिसर की तलाशी ली गई थी.
डीजीपी सिंह ने 'एक्स' पर पोस्ट किया कि एनएसए ब्लॉक के सार्वजनिक क्षेत्र में होने वाली अनधिकृत गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलने के बाद वहां अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं
दरअसल शनिवार को असम के डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के बंदियों की सेल से कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद किए गए. हिरासत में लिए गए लोगों में खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी समूह 'वारिस पंजाब दे' (डब्ल्यूपीडी) के 10 सदस्य शामिल हैं, जिनमें इसका प्रमुख अमृतपाल और उसका एक चाचा भी शामिल है.
संगठन पर कार्रवाई के दौरान पंजाब के विभिन्न हिस्सों से एनएसए के तहत गिरफ्तारी के बाद वे पिछले साल 19 मार्च से जेल में बंद हैं
Amritpal Singh: डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह के सेल से मिला स्पाईकेम, पैन ड्राइव, स्मार्टफोन