Bhagwant Mann on Loksabha Election: मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) ने बुधवार को लुधियाना पुलिस लाइन में पंजाब के सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की. इस दौरान पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा कि, 'आने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन रखा जाए. निष्पक्ष चुनाव करवाए जाएं. पंजाब में धार्मिक जगहों पर चेकिंग के दौरान वहां की मर्यादा के अनुसार काम किया जाए. इसके साथ-साथ आदेश जारी किए कि चुनाव के दौरान नशा तस्करों पर भी लगाम लगाई जाए.
CM मान के पुलिस अधिकारियों को निर्देश
मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने पुलिस अधिकारियों को आदेश जारी किए कि कुछ ही समय में लोकसभा चुनाव होंगे. चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार निष्पक्ष चुनाव करवाए जाएंगे. मान ने पुलिस को चुनाव के दौरान पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने और नशा तस्करी पर भी रोक लगाने के आदेश जारी किए. इस दौरान पंजाब के सभी जिलों के पुलिस प्रमुख मौजूद थे.
IGP हेडक्वार्टर ने दी जानकारी
IGP हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने पंजाब के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लोकसभा चुनाव है. इस दौरान बाहर से भी पैरामिलिट्री फोर्सेस पंजाब के अलग-अलग शहरों में आएंगे. पंजाब में धार्मिक स्थान पर चेकिंग के दौरान वहां की मर्यादा के अनुसार काम किया जाए. इसके साथ-साथ आदेश जारी किए कि चुनाव के दौरान नशा तस्करों पर भी लगाम लगाई जाए. साथ ही पुलिस के उच्च अधिकारियों को आदेश जारी किया कि पंजाब में निष्पक्ष लोकसभा चुनाव करवाए जाएं.
ये भी पढ़ें: Punjab में सरकारी टीचर्स के लिए खुशखबरी ! ट्रांसफर पॉलिसी पर लिया गया बड़ा फैसला