Sangrur Jail: पंजाब की संगरूर जेल में हुई खूनी झड़प में दो कैदियों की जान चली गई. दरअसल, जेल के अंदर बंद 4 कैदी आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इलाज के दौरान दो कैदियों की मौत हो गई है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल है. हालांकि इस लड़ाई के पीछे क्या वजह थी, इसका खुलासा अभी तक पुलिस ने नहीं किया है.
जेल पहुंचे आला अधिकारी
संगरूर जेल में बंद 4 कैदियों के बीच झड़प की सूचना जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को मिली, वो तुरंत मौके पर पहुंचे। इस दौरान चारों बुरी तरह से घायल थे। चारों को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया. यहां दो की मौत हो गई. जबकि दो का इलाज प्राइवेट
प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट किए गए घायल कैदी
अस्पताल में चल रहा है. जिन दो कैदियों का इलाज चल रहा है, उन्हें पहले सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन बाद में उन्हें पटियाला के राजेंद्र हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया. हालांकि इस लड़ाई के पीछे क्या वजह थी, इसका खुलासा अभी तक पुलिस ने नहीं किया है.
डॉक्टर ने बताए कैदियों के नाम
वहीं, अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि, 'धर्मेंद्र और हर्ष नाम के कैदी की मौत हो चुकी है जबकि गगनदीप सिंह और मोहम्मद शाहबाज गंभीर रूप से घायल थे और उन्हें पटियाला के राजेंद्र हॉस्पिटल में रेफर किया गया है.'
CM मान का गढ़ है संगरूर
बता दें कि संगरूर मुख्यमंत्री भगवंत मान का गढ़ है. वे संगरूर से सांसद भी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें: BJP के जुमलों और झूठ का पहाड़ ढहा- तेजस्वी यादव