अयोध्या के राम मंदिर में रामलल्ला की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह का आयोजन 22 जनवरी को होने वाला है. देश भर में इसकी तैयारियां ज़ोरो पर चल रही हैं. अब इसी बीच हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने हरियाणा से अयोध्या के लिए रोडवेज बस सर्विस शुरू करने की घोषणा कर दी है.
ये भी पढ़ें: Ayodhya Airport: अयोध्या से अहमदाबाद के बीच फ्लाइट सेवा शुरू, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही ये बात
राम मंदिर को लेकर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा रोडवेज अयोध्या के लिए सीधी सर्विस शुरू करेगी और साथ ही अयोध्या के लिए वोल्वो बसें भी चलाई जाएंगी. भविष्य में गरीब परिवारों या बुजुर्गों के लिए मुफ्त बसें भी चलाई जा सकती हैं. इसको लेकर मुख्यमंत्री से विचार विमर्श किया जाएगा. मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने गरीबों के अलग-अलग योजनाएं चलाती रहती है.