Chandigarh विश्वविद्यालय के संस्थापक-कुलाधिपति सतनाम संधू राज्यसभा के लिए मनोनीत

Updated : Jan 30, 2024 16:16
|
Editorji News Desk

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के संस्थापक-कुलाधिपति सतनाम सिंह संधू को मंगलवार को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया.गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संधू को संसद के ऊपरी सदन के लिए नामित किया है.अधिसूचना में कहा गया है कि किसान के बेटे संधू भारत के प्रमुख शिक्षाविदों में से एक हैं.इसमें कहा गया है, ‘‘संधू एक कृषक भी हैं और शिक्षा प्राप्त करने के लिए उन्होंने संघर्ष किया. उन्हें 2001 में मोहाली में ‘चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज’ (सीजीसी) की स्थापना और 2012 में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की स्थापना का श्रेय जाता है.’’

बयान के अनुसार, वह अपने दो गैर सरकारी संगठनों ‘इंडियन माइनॉरिटीज़ फाउंडेशन’ और ‘न्यू इंडिया डेवलपमेंट फाउंडेशन’ के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सुधार और सांप्रदायिक सद्भाव को आगे बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर सामुदायिक प्रयासों में सक्रिय रूप से शामिल हैं.

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संधू के राज्यसभा के लिए नामांकन का स्वागत किया. धनखड़ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘सामुदायिक सेवा में उनका समृद्ध कार्य और शिक्षा, नवाचार और सीखने के प्रति उनका जुनून राज्यसभा के लिए ताकत का बड़ा स्रोत होगा। मैं उनके कार्यकाल के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.’’

ये भी पढ़ें: Chandigarh Mayor चुनाव में बीजेपी की जीत से भड़के अरविंद केजरीवाल, कहा- 'दिन दहाड़े की गई बेईमानी'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि राष्ट्रपति ने संधू को राज्यसभा के लिए नामित किया है. प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘सतनाम जी ने खुद को एक प्रसिद्ध शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में स्थापित किया है। वह विभिन्न तरीकों से जमीनी स्तर पर लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने हमेशा राष्ट्रीय एकता को आगे बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है। उन्होंने भारतीय प्रवासियों के साथ भी काम किया है.’’

मोदी ने संधू को उनकी संसदीय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि उन्हें विश्वास है कि राज्यसभा की कार्यवाही उनके विचारों से समृद्ध होगी.

Chandigarh

Recommended For You

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?

editorji | भारत

NEET Re-Exam: चंडीगढ़ में दो छात्रों के लिए सेंटर बना, दोनों नहीं आए...इन सेंटरों पर छात्र रहे नदारद

editorji | भारत

Khalistani Amritpal Singh की बढ़ी मुश्किलें, 1 साल के लिए बढ़ाया गया NSA

editorji | भारत

Kangana Ranaut Slap Case: 'CISF कांस्टेबल नाराज थी...', कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर बोले भगवंत मान

editorji | भारत

Ravneet Singh Bittu अचानक गाड़ी छोड़ दौड़ने लगे दिल्ली की सड़कों पर, जाने क्यों?