Christmas: ट्राईसिटी चर्च एसोसिएशन ने चंडीगढ़ में अग्रिम क्रिसमस समारोह का आयोजन किया. इस दौरान एसोसिएशन की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा शहर के विभिन्न भागों से होकर सेक्टर 25 के रैली ग्राउंड में संपन्न हुई. इस मौके पर बिशप ने लोगों को क्रिसमस की बधाई दी और कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लोगों को एहतियात बरतने की अपील भी की.
ट्राइसिटी चर्चेज एसोसिएशन के अध्यक्ष लारेंस मालिक ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान वाहनों का काफिला था। इस दौरान कई बच्चे सैंटा क्लॉस के ड्रेस में नजर आए। आतिशबाजी भी हुई। ट्रैक्टर ट्राली के ऊपर आकर्षक झांकियों के साथ युवा बच्चे चल रहे थे. चंडीगढ़ के सेक्टर 18 सीएनआई चर्च से शुरू होकर ये शोभायात्रा सेक्टर 25 के रैली ग्राउंड में संपन्न हुई
Haryana: रोहतक में बनेगा दूसरा JIM, मारुति सुजुकी इंडिया और हरियाणा के बीच हुआ समझौता