CM Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली में सुधार की राजनीति करनेवालों को बीजेपी ने जेल में डाल दिया है.
उन्होने कहा कि "आज दिल्ली में अस्पताल बनाने वाला जिसने दिल्ली में हेल्थ क्रांति लाई, वो सत्येन्द्र जैन जेल में है, स्कूल बनाने वाला जिसने लाखों गरीबों के बच्चे को नीट, जेईई, यूपीएससी में जाने योग्य बनाया, वो मनीष सिसोदिया जेल में है, राज्यसभा में उठकर सवाल पूछने वाला संजय सिंह जेल में है और अब केजरीवाल को भी नहीं छोड़ा. आज देश में कोई लोकतंत्र नहीं है."
उन्होने कहा कि "...देश में सबसे ज्यादा हेट स्पीच भाजपा देती है...उन्होंने AAP के मोहल्ला क्लीनिकों के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का फंड रोक दिया...वे चाहते हैं कि कोई भी विपक्षी नेता आगामी चुनावों के लिए प्रचार ना कर पाए...वे व्लादिमीर पुतिन के नक्शेकदम पर चल रहे हैं. ये तानाशाही है..."