CM Mann: पश्चिम बंगाल में सिख आईपीएस अधिकारी की देशभक्ति पर सवाल उठाने को लेकर आए वीडियो के बाद सीएम भगवंत मान ने बीजेपी नेताओं की जमकर आलोचना की है. चंडीगढ़ में जारी एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भगवा पार्टी के नेता उस समुदाय की साख पर सवाल उठा रहे हैं जो अपनी देशभक्ति और राष्ट्रवाद के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता भूल गए हैं कि आम तौर पर पंजाबियों और विशेष रूप से सिख समुदाय ने देश की आजादी के लिए अनगिनत बलिदान दिए हैं.
भगवंत सिंह मान ने कहा कि देश को खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने में सिख किसानों के भारी योगदान को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता