Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले कांग्रेस (Congress) पार्टी को पंजाब में बड़ा झटका लगा है. लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू भाजपा में शामिल हो गए हैं. बता दें कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बिट्टू ने कांग्रेस से अलग रुख अपनाया था और दिल्ली के सीएम को निशाने पर लिया था. इसी के बाद बिट्टू के बगावत की अटकलें शुरू हो गई थी.
भाजपा में शामिल होने पर रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, "मैंने जब भी प्रधानमंत्री या गृह मंत्री से पंजाब को लेकर कोई बात की है तो उन्होंने हमेशा उसे सकारात्मक तरीके से लिया है. हम पंजाब को आगे लेकर जाना चाहते हैं. जब देश आगे बढ़ रहा है तो पंजाब क्यों पीछे रहे?"
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब में लोकसभा की सभी सीटों पर बीजेपी अकेले चुनावी मैदान में उतरेगी जिसकी जानकारी प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने दी है.
The India Story: विक्रम चंद्रा के साथ चुनाव की थ्योरी, UP के अमरोहा से देखें 'द इंडिया स्टोरी'