13 जनवरी को लोहड़ी का त्योहार मनाया जाएगा. इसी के चलते पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग की कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि 13 से 20 जनवरी तक प्रदेश में बेटियों की लोहड़ी से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि समाज को बेटियों के सम्मान के प्रति जागरूक किया जा सके.
उन्होंने छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में अधिक से अधिक भाग लेने की सलाह दी और कहा कि 'शिक्षा के सहारे हमारी बेटियां जीवन में हर मुकाम तक पहुंच सकती हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लड़कियों की शिक्षा और उनके सामाजिक विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है'.
डॉ. बलजीत कौर ने मेरी बेटी, मेरी शान अभियान की शुरुआत करते हुए खुद सरकारी स्कूलों में जाकर अलग-अलग कक्षाओं में परीक्षा दे रही छात्राओं को स्कूल बैग देकर उनका मनोबल बढ़या.