मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यानि बुधवार को भी ED के सामने पेश नहीं होंगे. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को पूछताछ के लिए आज फिर बुलाया है. केजरीवाल ने ED के नोटिस का जवाब देते हुए इस नोटिस को गैर कानूनी बताया है.
वहीं आम आदमी पार्टी ने कहा है कि 'ईडी की केजरीवाल को गिरफ्तार करने की नियत है' बता दें कि इसके पहले वह दो बार ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर चुके हैं.