देश के कई राज्यों में डेंगू का कहर जारी है.पंजाब के पठानकोट में डेंगू के मामले आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिर्पोट अनुसार डेंगू के 10 केस पॉजिटिव आए जिसके चलते जिले में कुल केसों की संख्या बढ़कर 309 पहुंच गई. वहीं दूसरी ओर जिले में अब भी 50 लोग डेंगू से पीड़ित हैं जिसमें से 12 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. 38 लोग होम आईसोलेटड हैं. अब तक 259 लोगों ने डेंगू से रिकवर कर लिया है.
स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से 10 टीमों ने अर्बन व 44 टीमों ने रूरल इलाके में सर्वे किया. विभाग की ओर से अब तक 45,258 घरों का सर्वे किया गया है जिसमें से 1557 घरों में डेंगू का लारवा मिले हैं.