दिल्ली समेत 6 राज्यों के एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह 6 बजे कोहरे के कारण जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई.इसकी वजह से कई फ्लाइट्स भी प्रभावित हुई हैं.दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने पैसेंजर्स को सलाह दी कि वे अपनी फ्लाइट्स की उड़ान कंफर्म करने के बाद ही एयरपोर्ट आएं.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली और पालम एयरपोर्ट के अलावा पंजाब के अमृतसर, उत्तर प्रदेश के आगरा और प्रयागराज, मध्य प्रदेश के ग्वालियर, राजस्थान के जैसलमेर में जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई.
उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान भी घने कोहरे की चपेट में हैं. मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि नए साल में ठंड और बढ़ सकती है. 25 से 28 दिसंबर तक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में कोहरा बढ़ेगा। पंजाब और हरियाणा में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है.