पंजाब के होशियारपुर में वोटर्स को को जागरूक करने वाले एक अधिकारी ने लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने का एक नया तरीका अपनाया है. अधिकारी ने पंजाब में उच्च मतदान प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करने के लिए ‘डफली’ बजाकर नारे लगाये.वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में पंजाब का मतदान प्रतिशत 65.96 प्रतिशत था, जो राष्ट्रीय औसत से कम था.
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी. ने कहा कि एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 70 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य रखा गया है.सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अधिकारी प्रीत कोहली ने कहा कि वह 'डफली' साथ ले जाते हैं और इसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या भीड़ वाली जगह पर, लोगों की किसी भी सभा में बजाते हैं तथा नारे लगाते हुए उनसे मतदान करने का आग्रह करते हैं.
कोहली ने होशियारपुर से जालंधर जा रही ट्रेन के एक कोच में एक यात्री से कहा, ‘‘हम आपको कुछ बेचने नहीं आये हैं.’उन्होंने कहा, ‘‘हम (यह) अनुरोध लेकर आए हैं कि आप सभी एक जून को मतदान अवश्य करें. आप इस दिन को छुट्टी के तौर पर इस्तेमाल न करें। परिवार के उन सदस्यों को भी अपने साथ ले जाएं, जो मतदान करने के पात्र हैं.
’’होशियारपुर के जिला प्रशासन ने भी रूपोवाल गांव में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए बुधवार को लगभग 400 ग्रामीणों को इकट्ठा करके स्वीप के तहत 'जागो' समारोह आयोजित किया.'जागो' पंजाब में शादी से जुड़ी एक रस्म है. कोहली ने न्यूज़ एजेंसी ‘‘पीटीआई-’’ को बताया कि ग्रामीणों से एक जून को 'लोकतंत्र के पर्व' (मतदान) में हिस्सा लेने को कहा गया है.
ये भी देखें: फरीदकोट सीट से सूफी गायक हंसराज हंस Vs करमजीत अनमोल...'सुरों की जंग' चुनावी मैदान में