Punjab में चुनाव अधिकारी ने 'डफली' बजाकर किया वोटिंग का आग्रह

Updated : Apr 11, 2024 19:24
|
Editorji News Desk

पंजाब के होशियारपुर में वोटर्स को को जागरूक करने वाले एक अधिकारी ने लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने का एक नया तरीका अपनाया है. अधिकारी ने पंजाब में उच्च मतदान प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करने के लिए ‘डफली’ बजाकर नारे लगाये.वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में पंजाब का मतदान प्रतिशत 65.96 प्रतिशत था, जो राष्ट्रीय औसत से कम था.
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी. ने कहा कि एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 70 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य रखा गया है.सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अधिकारी प्रीत कोहली ने कहा कि वह 'डफली' साथ ले जाते हैं और इसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या भीड़ वाली जगह पर, लोगों की किसी भी सभा में बजाते हैं तथा नारे लगाते हुए उनसे मतदान करने का आग्रह करते हैं.

कोहली ने होशियारपुर से जालंधर जा रही ट्रेन के एक कोच में एक यात्री से कहा, ‘‘हम आपको कुछ बेचने नहीं आये हैं.’उन्होंने कहा, ‘‘हम (यह) अनुरोध लेकर आए हैं कि आप सभी एक जून को मतदान अवश्य करें. आप इस दिन को छुट्टी के तौर पर इस्तेमाल न करें। परिवार के उन सदस्यों को भी अपने साथ ले जाएं, जो मतदान करने के पात्र हैं.

’’होशियारपुर के जिला प्रशासन ने भी रूपोवाल गांव में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए बुधवार को लगभग 400 ग्रामीणों को इकट्ठा करके स्वीप के तहत 'जागो' समारोह आयोजित किया.'जागो' पंजाब में शादी से जुड़ी एक रस्म है. कोहली ने न्यूज़ एजेंसी ‘‘पीटीआई-’’ को बताया कि ग्रामीणों से एक जून को 'लोकतंत्र के पर्व' (मतदान) में हिस्सा लेने को कहा गया है.

ये भी देखें:  फरीदकोट सीट से सूफी गायक हंसराज हंस Vs करमजीत अनमोल...'सुरों की जंग' चुनावी मैदान में

Punjab

Recommended For You

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?

editorji | भारत

NEET Re-Exam: चंडीगढ़ में दो छात्रों के लिए सेंटर बना, दोनों नहीं आए...इन सेंटरों पर छात्र रहे नदारद

editorji | भारत

Khalistani Amritpal Singh की बढ़ी मुश्किलें, 1 साल के लिए बढ़ाया गया NSA

editorji | भारत

Kangana Ranaut Slap Case: 'CISF कांस्टेबल नाराज थी...', कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर बोले भगवंत मान

editorji | भारत

Ravneet Singh Bittu अचानक गाड़ी छोड़ दौड़ने लगे दिल्ली की सड़कों पर, जाने क्यों?