अमृतसर में इस साल कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. लंदन की एक 60 वर्षीय महिला सांस लेने में दिक्कत के कारण अमृतसर के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रही है. महिला एक शादी में शामिल होने के लिए भारत आई थी और अमृतसर के एक निजी होटल में ठहरी थी. इस महिला की प्राइवेट लैब से आर.टी.पी.सी.आर. सैंपल लेने पर कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, जबकि महिला की आधिकारिक तौर पर जांच नहीं की गई है और स्वास्थ्य विभाग भी अभी इस मामले की पुष्टि नहीं कर रहा है.
जानकारी के मुताबिक, लंदन से आई महिला को तीन दिन पहले सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और उसे बुखार भी था। जब महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया तो एक्स-रे कराया गया, जिसमें निमोनिया और अन्य वायरस के लक्षण दिखे. इसके बाद एक निजी लैब से महिला का आर.टी.पी.सी.आर. टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.