Punjab News: पंजाब में सरकारी शिक्षकों के लिए गुड न्यूज है. ये अच्छी खबर ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर आई है. पंजाब शिक्षा विभाग ने जून महीने की जगह मार्च में ही मुलाजिमों के ट्रांसफर का फैसला लिया है. मतलब ये कि जो टीचर्स, कंप्यूटर फैकल्टी और नॉन टीचिंग स्टाफ ट्रांसफर चाहते हैं 19 मार्च तक ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.
सरकार ने मांगी मांग
पंजाब सरकार ने राज्य के शिक्षकों की पहले से चली आ रही मांग को मान लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब के शिक्षा विभाग ने हर साल जून महीने में होने वाले सामान्य बदलाव इस बार नए शैक्षणिक सत्र से पहले शुरू करने की घोषणा की है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के सामान्य तबादलों के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोला है. इस पोर्टल के माध्यम से स्थानांतरण के इच्छुक शिक्षक 12 मार्च से 19 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अप्रैल में नहीं होगी टीचर्स की कमी
पंजाब शिक्षा विभाग के इस फैसले से बच्चों को भी फायदा होगा. क्योंकि पंजाब के स्कूलों में इस बार अप्रैल में शुरू होने वाले सेशन में टीचर्स और मुलाजिमों की कमी नहीं रहेगी. ये सारी जानकारी पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दी.
ये भी पढ़ें: CAA पर CM केजरीवाल के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार, कहा- सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश...