मरहूम मशहूर सिंगर मोहम्मद रफी के फैंस के लिए ख़ुशख़बरी है. पंजाब में मोहम्मद रफी की यादागर बनाई जाएगी. जानकारी के अनुसार मशहूर गायक मोहम्मद रफी की यादगार में एक 'रफी मीनार' बनाया जा रहा है. अमृतसर के गांव कोटला सुलतान सिंह में यह मीनार बनेगा. 'रफी मीनार' 100 फीट ऊंचा बनाया जाएगा. मीनार के शिखर पर भारतीय झंडा लहराएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मीनार स्टील का बना होगा.मोहम्मद रफी पर शताब्दी वर्ष में हर 24 तारीख को विशेष संगीत समारोह होंगे जो आने वाली पीढ़ियों को उनके कीमती योगदान की याद ताजा करवाएगा. इस मीनार को बनाने की डेडलाइन दिसंबर 2024 तय की गयी है.