Amritpal Singh: असम के डिब्रूगढ़ जेल में बंद 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख और खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्वाचित सांसद अमृतपाल सिंह को अब रिहा करने की अपील की जा रही है. अमृतपाल के वकील राजदेव सिंह खालसा कहते हैं, "आगे की रणनीति जमानत लेने की है। सरकार को उन्हें रिहा करना होगा, उनके पास कोई विकल्प नहीं है।" ये पंजाब की आवाज है, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी, शिरोमणि अकाली दल की अगुवाई में चुनाव लड़ा गया और
अमृतपाल सिंह पंजाब को नशा मुक्त बना रहे थे. उन्होने कहा कि "ये चुनाव अमृतपाल सिंह ने जनता की मांग पर लड़ाया और सिख पंथ ने उन्हें बहुत प्यार दिया इसके लिए खालसा पंथ के आभारी हैं. लोगों ने मान लिया है कि उनकी गिरफ्तारी अवैध और अनैतिक थी...''
वकील के मुताबिक "अमृतपाल सिंह पंजाब में भगवंत मान सरकार ने गिरफ्तार किया. हिन्दू सिख का मसला बताया गया. ये गैर कानूनी था और ये आम आदमी पार्टी सरकार और मान सरकार का अनैतिक कार्य था"