Chandigarh : चंडीगढ़ में गुरुवार को किसान आंदोलन की आगे की रणनीति तय करने के लिए बैठक होने वाली है. इसमें केन्द्र सरकार के बातचीत के दिये प्रस्ताव पर भी वार्ता होगी. संयुक्त किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसानों का ये आंदोलन जारी रहेगा हालांकि बातचीत ही एकमात्र रास्ता है. फिलहाल संयुक्त किसान मोर्चा इस आंदोलन में सीधे तौर पर सामने नहीं आया है. राकेश टिकैत के मुताबिक किसानों की मांगें स्पष्ट है. सरकार को गारंटी कानून बनाना चाहिए. प्रधानमंत्री कम से कम ये भी वादा कर दें कि जब दोबारा सरकार में आएंगे तो वादे पूरे करेंगे. एमएसपी को लेकर कमेटी ने जो काम किया है उससे बात थोड़ी भी आगे नहीं बढ़ी है.
किसान नेता ने हालांकि माना कि सरकार सबकुछ नहीं खरीद सकती लेकिन सरकार एक कानून तो बना सकती है कि व्यापारी इससे कम पर नहीं खरीदेगा. अगर व्यापारी को इसमें नुकसान लगेगा तो वो खुद नहीं खरीदेगा लेकिन बाजार में अनाज सस्ता होगा तो किसान इसका समाधान निकाल लेगा
Punjab: किसान आंदोलन को लेकर केन्द्र के सवालों का पंजाब सरकार ने दिया जवाब