इंडियन आर्मी पंजाब से लगी सीमा पर निगरानी क्षमता को बढ़ावा मिलने के लिए पूरी तरह तैयार है.भारतीय सेना ने पंजाब सेक्टर में फॉरवर्ड बेस पर मध्यम-ऊंचाई और लंबे समय तक टिकने वाले ड्रोनों को तैनात करने का फैसला किया है. इनका नाम दृष्टि-10 है. इन्हें जल्द ही काम पर लगाने की तैयारी है. इन ड्रोन से भारतीय सेना की सर्विलांस क्षमता को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: Sri Lanka ने 10 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार, जानिए वजह
भारतीय फर्म एडडिफेंस की ओर से इन ड्रोन को अगले दो से तीन महीनों में बल में शामिल किए जाने की उम्मीद है. भारतीय सेना ने आपात स्थिति के तहत कंपनी को इनमें से दो ड्रोन का ऑर्डर दिया है.सैन्य अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना की इन ड्रोनों को पंजाब सेक्टर में तैनात करने की योजना है. इससे सेना रेगिस्तानी सेक्टर के साथ पंजाब के उत्तर के इलाकों सहित एक बड़े क्षेत्र पर नजर रख सकती है. भारतीय सेना पहले से ही हेरॉन मार्क 1 और मार्क 2 ड्रोन ऑपरेट कर रही है.