Kisan Andolan: पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू बॉर्डर समेत दूसरे बॉर्डर पर मौजूद किसानों ने तय किया है कि दो दिन यानी गुरुवार और शुक्रवार को किसान दिल्ली कूच नहीं करेंगे. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने इसकी जानकारी दी है.
उन्होने कहा कि शुक्रवार को किसान आगे की रणनीति का ऐलान करेंगे. दरअसल किसानों की गुरुवार को चंडीगढ़ में अहम बैठक है जिसमें सरकार के नए प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. हालांकि अब तक हुए 4 दौर की वार्ता में कोई समझौता नहीं हो पाया है.
किसान 23 फसलों पर एमएसपी और पराली जैसे मुद्दे पर अडिग हैं वहीं सरकार 4 फसलों पर एमएसपी देने के लिए तैयार हुई थी. अब नए प्रस्ताव में सरकार क्या मांगें मानती है इसका पता बैठक के दौरान चलेगा
Punjab: किसान आंदोलन को लेकर केन्द्र के सवालों का पंजाब सरकार ने दिया जवाब