चंडीगढ़ में अकाली दल को बड़ा झटका लगा है. सोमवार को लोकसभा उम्मीदवार हरदीप सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा कि उनके पास चुनाव लड़ने के लिए पर्याप्त फंड नहीं हैं, पार्टी से भी उन्हें कोई समर्थन नहीं मिला, इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया.
आपको बता दें कि बुटरेला निवासी हरदीप सिंहर तीन बार पार्षद रह चुके हैं. इस बार चंडीगढ़ में उनका मुकाबला भाजपा के संजय टंडन और कांग्रेस के मनीष तिवारी से था. हरदीप सिंह ने वरिष्ठ उप महापौर के रूप में भी काम किया है. पिछले सभी चुनानों में अकाली दल ने चंडीगढ़ में भाजपा उम्मीदवार का समर्थन किया था, लेकिन इस बार अकाली दल ने अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है.
आपको बता दें कि चंडीगढ़ में चुनाव के आखिरी चरण यानी कि 7वें चरण में मतदान होना है.
इसे भी पढ़ें- Sex Scandal, लोकसभा चुनाव से भी ज्यादा किया गया सर्च...देखें Google का डेटा