Lok Sabha Polls: पंजाब के फरीदकोट लोकसभा सीट पर दो गायकों के बीच इस बार का मुकाबला है. यहां भाजपा ने प्रसिद्ध सूफी गायक को मैदान में उतारा है, तो वहीं आप ने एक प्रसिद्ध पंजाबी अभिनेता और गायक पर चुनावी दांव खेला है. फरीदकोट सीट से भाजपा की ओर से उत्तर पश्चिम दिल्ली के सांसद हंसराज हंस कैंडिडेट हैं. वहीं, आप ने करमजीत अनमोल को प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि वर्तमान में यह सीट कांग्रेस सांसद मोहम्मद सादिक के पास है, जो खुद एक प्रसिद्ध पंजाबी लोक गायक हैं.
हंसराज हंस फरीदकोट सीट से चुनावी ताल ठोंक रहे हैं. हंसराज हंस की पहचान देश-दुनिया में सूफी गायक के तौर पर होती है. हंसराज हंस ने संगीत का सफर अपने गृह जिले जालंधर से शुरू किया था. हंसराज हंस ने 2009 में जालंधर से शिरोमणि अकाली दल की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वे हार गए थे. फिर 2014 में हंसराज हंस ने कांग्रेस का हाथ भी थामा था. इसके बाद 2016 में भाजपा ज्वॉइन की. 2019 में भाजपा ने उन्हें उत्तर पश्चिम दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी बनाया और वो जीत गए.
करमजीत अनमोल की पहचान पंजाब में सिंगर के अलावा एक्टर और फिल्म डायरेक्टर के तौर पर है. अनमोल पंजाब के सीएम भगवंत मान के बेहद करीबी दोस्त भी माने जाते हैं. भगवंत मान और करमजीत अनमोल ने एक साथ थिएटर किया. कैरी ऑन जट्टा-3, मां द शोना और जी वाइफ जी हनीमून जैसे फिल्मों में करमजीत काम कर चुके हैं. करमजीत के गानों में कोका, यारा वे, जट्ट, बॉयज पुत्त जट्टा दे, भूत भंगरा शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- Sanjay Nirupam: बागी संजय निरुपम पर कांग्रेस का एक्शन, पार्टी से निकालने का प्रस्ताव पारित