पंजाब (Punjab) के फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib) में रविवार सुबह दो मालगाड़ियां टकरा गईं. इनमें से एक का इंजन पलट गया और बाजू वाले ट्रैक से गुजर रही पैसेंजर ट्रेन से टकराया. हादसे में मालगाड़ी के 2 लोको पायलट घायल हुए हैं, जिन्हें पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल रेफर किया गया है.
दोनों लोको पायलट की पहचान सहारनपुर यूपी के विकास कुमार (37) और हिमांशु कुमार (31) के तौर पर हुई है. इन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में भर्ती कराया गया, जहां पर उनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें राजिंद्रा अस्पताल पटियाला रेफर किया.
सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में मौजूद डॉक्टर इवेनप्रीत कौर ने बताया कि विकास कुमार के सिर में हेड इंजरी आई है. हिमांशु की पीठ पर इंजरी है, हालत गंभीर है. गनीमत यह रही कि इस हादसे में बड़ा जानी नुकसान नहीं हुआ है.
लगातार बढ़ रहे रेल हादसे
देश में रेल हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. शनिवार को भी दिल्ली से पुरी जा रही नीलांचल एक्सप्रेस पर ओवरहेड तार टूटकर गिर गया. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल भी हुए थे.
ये भी पढ़ें: 7 की मौत, 4 की जान बची...मध्य प्रदेश में नाव पलटने से कहां हुआ बड़ा हादसा ?