Punjab: पजांब के फिरोजपुर (Firozpur) से 25 किलोमीटर दूर गांव करी कलां में एक प्राइवेट कंपनी के ओपन पराली स्टोरेज हाउस (Parali Storage House) में भयंकर आग (Fire) लगी है जिससे कि लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
बताया जा रहा है कि इस स्टोरेज हाउस में सैंकड़ों एकड़ खेतों में से धान की पराली एकत्रित कर उसे स्टोरेज किया हुआ था जिसको देर रात अचानक आग लग गई थी और आग इतनी भंयकर थी कि आसपास के कई शहरों की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पा लिया.
एक तरफ जहां सरकार पराली ना जलाने को लेकर किसानों को जागरुक कर रही है और अपील कर रही है कि वह पराली ना जलाए , वहीं हजारों एकड़ की पराली एक साथ जलने से वातावरण और प्रदूषित हो गया है.
ये भी पढ़ें: Punjab News: सीएम मान ने पंजाब में कर्ज बढ़ने का कारण बताया, विपक्षियों की खोली पोल
ANI के मुताबिक पिछले दिनों में यह तीसरी घटना है जब इस कंपनी के ओपन स्टोरस हाऊस में आग लगी है. इससे पहले गांव साइयां वाला और गांव चुगे कलां में कंपनी के स्टोरेज हाउस में आग लगी थी. जहां हज़ारों एकड़ खेत कि पराली जलकर खाक हो गई है और अब यह तीसरी घटना गांव करी कलां की है. यह ओपन स्टोरेज हाउस में आग लगी है.