Municipal Corporation Elections In Punjab: पंजाब में नगर निगम चुनाव 15 नवंबर से पहले होने वाले हैं. ये चुनाव पंजाब के पांच जिलों जालंधर, लुधियाना, पटियाला अमृतसर और फगवाड़ा में होगा इसके लिए राज्य चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया है.
साथ ही 39 नगर परिषदों के चुनाव करवाने की भी मंजूरी दी गई है दरअसल इन नगर निगमों में चुनाव करवाने के लिए पंजाब सरकार ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखा था. पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग को लोकल बॉडी चुनाव 15 नवंबर से पहले कराने के लिए कहा गया था, जिसके लिए अब स्थानीय निकायों ने भी चुनाव आयोग को खत लिखा है.
दरअसल इन जिलों में जनवरी 2023 से स्थानीय निकाय चुनाव पेंडिंग चल रहे हैं जबकि फगवाढ़ा को नगर निगम बनाए जाने के बाद अभी तक चुनाव नहीं हुए हैं. ये नगर नगम चुनाव नई वार्ड बंदी के मुताबिक होगा जिसका काम अभी भी चल रहा है.