इन दिनों कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीजेपी (BJP) में आने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. इसी बीच सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक 10 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो कह रहे हैं कि, 'हमारी अफवाहों का धुआं वहां से उठता है गुरु, जहां हमारे नाम से आग लग जाती है.'
'एक और एक ग्यारह विरोधी नौ दो ग्यारह'
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सिद्धू लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि सिद्धू ने खुद इसके संकेत नहीं दिए हैं. इन सब अफवाहों से अलग, सिद्धू ने रविवार को राहुल और प्रियंका गांधी का वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा था, 'इंडिया गठबंधन का मजबूत होना हमारे लोकतंत्र के लिए एक बड़ा वरदान है. एक निरंकुश तानाशाह सरकार के खिलाफ जो सत्ता का केंद्रीकरण कर रही है, हमारे संघीय ढांचे को तोड़ रही है, हमारी लोकतांत्रिक संस्थाओं को गुलाम बना रही है और मौलिक नागरिक अधिकारों को बाधित कर रही है... गठबंधन के लिए एक सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम गेम चेंजर हो सकता है...एक और एक ग्यारह विरोधी नौ दो ग्यारह.'
किसान आंदोलन को लेकर ये बोले सिद्धू
इसके पहले सिद्धू ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार को घेरा था. उन्होंने शंभू बॉर्डर पर जुटे किसानों पर आंसू गैस के इस्तेमाल पर सवाल उठाए थे और कहा था कि केंद्र क्षेत्रीय अधिकारी क्षेत्र में बाधा डालती है. हमार लोगों को मारा जा रहा है. उनपर आंसू गैस के गोले दागे गए. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि केंद्र सरकार को यह समझना चाहिए किसान उनके दुश्मन नहीं हैं बल्कि अपने मौलिक अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले भारतीय हैं.
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने ध्रुव राठी का वीडियो रीट्वीट करने के लिए मांगी माफी, जानें- Supreme Court ने क्या कहा?