पंजाब के सीएम भगवंत मान द्वारा कांग्रेस पर दिए गए बयान को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है. अब पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम मान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'थोथा चणा बाजे घणा, सीएम मान को इतना अहंकार नहीं करना चाहिए, अहंकार करने वाले इस धरती पर रहे नहीं, कांग्रेस थी और हमेशा रहेगी.'
सिद्धू आगे बोले की 'सीएम मान कौनसी बात कर रहे हैं. अभी 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को 5 करोड़ वोट मिले हैं. जो बीजेपी से भी 10 लाख ज्यादा हैं. वहीं AAP को आधा फीसदी वोट भी नहीं मिला'.