Khalistan News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम लगातार खालिस्तानी समर्थकों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को मोगा के बाघापुराना के गांव कोठेगुरु में खालिस्तानी सपोर्टर लखबीर सिंह रोडे (Lakhbir Singh Rode) की 43 कनाल 3 मरले जमीन का चौथा हिस्सा सील कल दिया.
NIA ने जमीन को सील करने के बाद बोर्ड भी लगा दिया. बता दें कि NIA देश के बाहर बैठकर भारत विरोधी गतिविधियों को चलाने वाले आतंकियों पर कार्रवाई कर रही है.
यहां भी क्लिक करें: Khalistani Threats India: खालिस्तानी नेता पन्नू की भारत को फिर धमकी, उड़ा देंगे पंजाब!
कौन है लखबीर सिंह रोडे ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखबीर सिंह रोडे आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले का सगा भतीजा है और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के प्रमुख और खालिस्तानी समर्थक है. लखबीर सिंह उर्फ रोडे, एक 'सूचीबद्ध व्यक्तिगत आतंकवादी' है और यूएपीए के तहत 1996/97 के आसपास पाकिस्तान भाग गया था.