Punjab News: पंजाब में एक परिवार के लिए जन्मदिन का जश्न मातम में बदल गया. 10 साल की लड़की की कथित तौर पर जहरीला केक (Cake) खाने से मौत हो गई. लड़की के दादा ने कहा कि केक खाने के बाद उसकी छोटी बहन समेत पूरा परिवार बीमार पड़ गया. एनडीटीवी के मुताबिक, केक कथित तौर पर पटियाला की एक बेकरी से ऑनलाइन ऑर्डर किया गया था.
घटना 24 मार्च की है जब मानवी अपना जन्मदिन मना रही थी. कुछ ही देर बाद मानवी समेत पूरे परिवार को उल्टियां होने लगीं. इसके बाद मानवी ने मुंह सूखने की शिकायत की और फिर सोने चली गई.
लेकिन अगले दिन उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. कुछ घंटों बाद, उसे मृत घोषित कर दिया गया.
Mukhtar Ansari's funeral: गाजीपुर की DM और अफजाल अंसारी के बीच तीखी बहस, ये है मामला