Chandigarh: चंडीगढ़ के मेयर ने दिया इस्तीफा, AAP के तीन पार्षद बीजेपी में हुए शामिल...आखिर क्या है माजरा?

Updated : Feb 19, 2024 07:34
|
PTI

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मनोज सोनकर ने चंडीगढ़ के मेयर पद से रविवार को इस्तीफा दे दिया. राजनीतिक उथल-पुथल के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के तीन पार्षद भाजपा में शामिल हो गए हैं. मेयर पद के लिए हालिया चुनावों में धांधली के आरोपों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई से एक दिन पहले चंडीगढ़ के मेयर ने इस्तीफा दिया. भाजपा की चंडीगढ़ इकाई के प्रमुख जतिंदर पाल मल्होत्रा ने कहा कि सोनकर ने निगम आयुक्त को अपना इस्तीफा सौंपा है.

'कांग्रेस और आप के बीच कोई गठबंधन नहीं'

मल्होत्रा ने कहा कि कांग्रेस और आप के बीच कोई गठबंधन नहीं है और वे केवल जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ''उन्हें जनता के सामने बेनकाब किया जाएगा. ''इस बीच, भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण सूद ने कहा कि आप के तीन पार्षद नेहा, पूनम और गुरुचरण काला पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए. ‘आप’ के तीन पार्षदों के पाला बदलने से यह तय है कि जब भी महापौर के नए चुनाव होंगे तो पलड़ा भाजपा के पक्ष में झुक जाएगा.

उनके शामिल होने से पहले, 35 सदस्यीय चंडीगढ़ नगर निगम में भाजपा के 14 पार्षद थे और आप के 13 पार्षद थे। चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर को भी निगम के सदन में मतदान का अधिकार है. कांग्रेस के सात और शिरोमणि अकाली दल का एक पार्षद है. भाजपा ने 30 जनवरी को महापौर पद के लिए हुए चुनाव में जीत हासिल की थी जिससे आप और कांग्रेस के गठबंधन को झटका लगा था तथा उसने निर्वाचन अधिकारी पर मत पत्रों में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. 

सोनकर ने महापौर पद के लिए हुए चुनाव में ‘आप’ के कुलदीप कुमार को हराया था। सोनकर को 16, जबकि कुमार को 12 वोट मिले थे तथा आठ वोट अवैध घोषित किए गए थे. कुमार ने बाद में उच्चतम न्यायालय का रुख किया था. शीर्ष अदालत ने पांच फरवरी को महापौर चुनाव कराने वाले निर्वाचन अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा था कि यह स्पष्ट है कि उन्होंने मतपत्रों में छेड़छाड़ की थी और उन पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। अदालत ने यह भी कहा था कि अधिकारी का कृत्य लोकतंत्र की ‘‘हत्या और मजाक' है.अदालत ने मत पत्रों और मतदान की कार्यवाही के वीडियो को सुरक्षित रखने का भी आदेश दिया था तथा 19 फरवरी को मामले की अगली सुनवाई के दिन निर्वाचन अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा था.

Bharat Jodo Nyay Yatra: अमिताभ बच्चन का नाम लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर किया वार 

Chandigarh

Recommended For You

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?

editorji | भारत

NEET Re-Exam: चंडीगढ़ में दो छात्रों के लिए सेंटर बना, दोनों नहीं आए...इन सेंटरों पर छात्र रहे नदारद

editorji | भारत

Khalistani Amritpal Singh की बढ़ी मुश्किलें, 1 साल के लिए बढ़ाया गया NSA

editorji | भारत

Kangana Ranaut Slap Case: 'CISF कांस्टेबल नाराज थी...', कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर बोले भगवंत मान

editorji | भारत

Ravneet Singh Bittu अचानक गाड़ी छोड़ दौड़ने लगे दिल्ली की सड़कों पर, जाने क्यों?