सुप्रीम कोर्ट की प्रदूषण को लेकर फटकार के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बयान दिया है, लगातार बढ़ते हुए वायु प्रदूषण पर बोलते हुए भगवंत मान ने कहा कि, ''हम सभी प्रयास कर रहे हैं, हम बैठकें कर रहे हैं. हमने पराली की अगली खेप के लिए भी बैठकें शुरू कर दी है. हमने अदालत के सामने लिखित रूप से मांग की है कि अन्य फसलों के लिए भी MSP दिया जाना चाहिए. हमारी जमीन इतनी उपजाऊ है कि हम सूरजमुखी, मक्का और दाल भी उगाएंगे... यह सिर्फ सरकार की नहीं बल्कि सभी की जिम्मेदारी है. "