देश के कई राज्यों में प्रदूषण से लगातार बिगड़ते हुए हालात पर NGT और सुप्रीम कोर्ट काफी नाराज़ है. अब नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानी NGT ने प्रदूषण और पराली जलाने के मुद्दे पर पंजाब सरकार को कड़ी फटकार लगाई है. NGT ने प्रदूषण रोकने और पराली जलने पर रोक लगाने लिए पंजाब सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर असंतोष जताते हुए कहा कि एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के के बावजूद पराली में आग लगने की 33000 से अधिक घटनाएं दर्ज की गई हैं.
दरअसल, पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं पर रोक लगाने में मान सरकार अभी तक नाकाम रही है. पराली जलाने का असर दिल्ली-एनसीआर तक में दिख रहा है. दिल्ली -एनसीआर में हवा की गुणवत्ता गंभीर स्तर में बनी हुई है. पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब को धान की खेती के बजाय अन्य विकल्प तलाशने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें: ChatGPT को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन को कंपनी ने निकाला; एम्मेट शियर बने नए CEO
अब एनजीटी ने इस मुद्दे पर पंजाब सरकार को खरी खरी सुनाई है. एनजीटी ने कहा कि पंजाब सरकार पराली जलाने के आरोपियों पर मुकदमा चलाने में भी सेलेक्टिव रवैया अपना रही है. एनजीटी ने पंजाब सरकार की ओर से पेश काउंसिल से कहा, एक दिन में 1500 से ज्यादा पराली जलाने की घटनाएं हुईं, आपकी ओर से क्या कार्रवाई हुई? इस इस पर पंजाब सरकार की ओर से जवाब में कहा गया कि 829 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.