पंजाब में बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं. दोनों दलों के बीच बातचीत अंतिम चरण में है और 48 घंटे के भीतर सीट शेयरिंग को लेकर ऐलान किया जा सकता है.
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को इसको लेकर संकेत दिये हैं. एक मीडिया हाउस से बातचीत में अमित शाह ने कहा है कि दोनों दलों में बातचीत चल रही है और जल्द ही स्थिति साफ हो जाएगी.
वहीं अकाली दल नेता सुखबीर बादल ने भी बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के संकेत दिये हैं. उन्होने कहा है कि "लाइक माइंडेड पार्टियों के साथ पार्टी गठबंधन के लिए तैयार है"
बीजेपी नेता और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुनील जाखड़ भी चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव में दोनों दलों के बीच गठबंधन हो, इससे दोनों दलों को फायदा मिलेगा. इससे पंजाब की राजनीति में बड़ा बदलाव संभव है. विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी को 117 में से 92 सीटें मिली थीं. कांग्रेस पार्टी 18 सीटों पर सिमट गई थी. शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के खाते में केवल तीन सीटें आई थीं, जबकि भाजपा ने दो सीटों पर जीत दर्ज कराई.